बाबा नाम केवलम,
नमस्कार
तारकब्रह्म बाबा की असीम कृपा से ही सुभाषित संग्रह (विशुद्ध) भाग-31 प्रकाशित हुआ। इस पुस्तक में तारकब्रह्म बाबा के विभिन्न भाषाओं में दिए गए 50-60 साल पुराने प्रवचन हैं। यह पहले किसी भी प्रकार से नहीं छपे थे। अब पहली बार उन अप्रकाशित प्रवचनों को विशुद्ध' पुस्तक के रूप में पढ़ें। बाबा प्रवचन के ऑडियो से सीधे हुबहू रूपांतरित करके यह पुस्तक बनाया गया है।
इन पुस्तकों को विशुद्ध इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें छपे सभी प्रवचन, बाबा प्रवचन के ऑडियो से हुबहू रूपांतरित करके पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। These "Pure" books are True Transcription of Baba's Audio.